Do Jahan Ke Wali Ka Lyrics in Hindi
दो जहाँ के वाली का दो जहाँ पे सेवा हैं
उन्हें तो खुदा ने उनकी मर्ज़ी से बनाया हैं
नूरी नूरी जलवे हैं कैसे प्यारे जलवे हैं
चाँद उन के जलवों की भीख लेने आया हैं
वदुहा का चेहरा हैं ताहा का सहरा हैं
उन के मुस्कुराने से जमाना जगमगाया हैं
तूर पे कहा रब ने लंटरनी मूसा को
लेकिन मेरे आका को अर्श पे बुलाया हैं
नबियों ने सलामी दी वलियों ने गुलामी की
सर पे उनके खालिक ने ताज वो सजाया हैं
लेते हैं दुआएँ वो करते हैं जफ़ाएँ वो
सीने से लगाएँ उस को जिस ने भी सीटें बनाई हैं
बरकतों के रेले हैं नूरों के मेले हैं
हलीमा तेरी कुट्ट्या में कौन मुस्कुराया हैं
- Maqamat e Ambia Ka Tasveeri Album Urdu Pdf Free Download
- Hara Bhara Rahe Yeh Qadri Chaman Lyrics
- Main Bura Hoon Ya Bhal Hun Lyrics
- Apni Ata Ka Haq Ne Ye Manzar Dekha Diya Naat Lyrics
- Unke Karam Pe Munhasir Rahti Hai Zindagi Meri Lyrics
- Ya Jeelani Shainillah Manqabat Lyrics
- Sahme Sahme Sham Ke Ped Lyrics